ऊना: हैदराबाद में रेप के बाद युवती की हत्या के मामले में आरोपियों के एनकाउंटर पर हिमाचल में भी खुशी की लहर है. ऊना के कारोबारियों ने हैदराबाद पुलिस के इस कदम की प्रशंसा की है. व्यापारियों ने पुराना बस स्टैंड के पास लोगों के बीच मिठाई बांटकर खुशी का इजाहर किया.
व्यापारियों ने एक सुर में इस एनकाउंटर की किसी भी तरह की जांच ना करवाने की मांग उठाई है. लोगों ने रेप जैसे जघन्य अपराध के लिए केंद्र सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग की है.