ऊना: जिला मुख्यालय ऊना की ग्राम पंचायत अप्पर देहलां में एक व्यक्ति की अर्थी लेकर लोग रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचा गए. दरअसल अप्पर देहलां निवासी मनजीत पाल सोमवार देर रात अपने गांव में सड़क के किनारे बेसुध हालत में मिला था. इसके बाद लोगों ने मनजीत को रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया. डॉक्टरों ने यहां मनजीत को मृत घोषित कर दिया.
मंगलवार सुबह मंजीत पाल का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के हवाले भी कर दिया गया. पुलिस ने सड़क हादसे का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. इसी बीच मनजीत का शव श्मशान ले जाते समय परिजनों ने मनजीत की हत्या का अंदेशा जताया. इसके बाद लोग मनजीत के शव को लेकर अस्पताल पहुंच गए और पुलिस से कार्रवाई की मांग की.
बोर्ड ऑफ डॉक्टर करेगी मृतक का पोस्टमार्टम
वहीं, अब पुलिस ने भी मामले की जांच के लिए मृतक के पोस्टमार्टम को दूसरी बार बोर्ड ऑफ डॉक्टर से करवाने का फैसला लिया है. अब फॉरेंसिक लैब की टीम भी घटनास्थल का मुआयना करके तथ्य जुटाने पहुंच थी.