ऊना: हिमाचल हिस्ट्री, कल्चर एंड इकनॉमी की किताब में गुज्जर समुदाय की महिलाओं को लेकर अभद्र शब्द लिखने को लेकर गुज्जर समुदाय ने कड़ी आपत्ति जताई है. इसी मामले को लेकर गुज्जर समुदाय के लोगों ने डीसी कार्यालय पर पहुंच जोरदार नारेबाजी की. उन्होंने ऊना डीसी राघव शर्मा के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेज सभी किताबें वापस मंगवाने की मांग उठाई है. गुज्जर समुदाय ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही उनकी मांग पूरी न हुई तो गुज्जर समुदाय उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा.
दरअसल प्रोफेसर डॉक्टर सीएल गुप्ता द्वारा लिखित हिमाचल हिस्ट्री, क्लचर एंड इकनॉमी किताब में गुज्जर समुदाय की महिलाओं पर लिखे गए अभद्र शब्द को लेकर ये मुद्दा चर्चा में आया है. गुज्जर समुदाय के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को गुज्जर समुदाय के लोगों ने डीसी कार्यालय के बाहर रोष जताते हुए नारेबाजी की और प्रदेश की सभी लाइब्रेरी से उक्त किताब को हटाने की मांग की है.