हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Water Logging In Una: प्रदेश के सबसे बड़े गांव देहलां में आफत, सड़क पर पसरा गंदा पानी, भीषण बीमारियों के फैलने का खतरा - ऊना के देहलां गांव में संक्रामक रोग फैलने का खतरा

ऊना जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े गांव देहलां के पंचायत के लोग सड़कों पर खुले में बह रहे गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों को जहां इस गंदे पानी के कारण जानलेवा डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ यही पानी खेतों में घुसकर फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.. (Dirty water spreading on road in dehlan) (Water Logging In Una)

Water Logging In Una dehlan village Road
ऊना के देहलां गांव में सड़क पर पसरा गंदा पानी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 6:55 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 8:21 PM IST

जानकारी देते हुए स्थानीय व अन्य

ऊना:हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े गांव देहलां की लोअर देहलां पंचायत में सड़कों पर पसर रहा गंदा पानी एक तरफ जहां ग्रामीणों को भीषण बीमारियों की चपेट की तरफ बढ़ा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ यही पानी लोगों के खेतों में घुसकर फसलों को भी क्षति पहुंचा रहा है. दरअसल, ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे अरसे से यह पानी नालियों से होते हुए सड़क और खेतों में जा रहा है, लेकिन किसी ने भी इसकी ड्रेनेज को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठाई. जहां एक तरफ इस पानी के कारण डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ लगातार खेतों में हो रही सप्लाई के कारण फसले भी बर्बाद हो चुकी है. यहां तक की खेतों में जाना भी मुश्किल हो चुका है.

'ड्रेनेज दुरुस्त करने के लिए 3.81 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार':पंचायत के प्रधान राहुल मेनन का कहना है कि इस ड्रेनेज को दुरुस्त करने के लिए 3.81 लाख रुपए का एस्टीमेट तैयार किया गया है, जल्द इस काम को पूरा करते हुए ग्रामीणों को राहत दी जाएगी. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में ग्राम पंचायत को भी कहा गया, लेकिन 2 महीने बीत जाने के बावजूद गंदे पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया. ग्राम पंचायत कार्यालय के बिल्कुल साथ सड़क पर बह रहा यह गंदा पानी न केवल स्थानीय लोगों के लिए आफत बना है, बल्कि यहां से रोजमर्रा गुजरने वाले लोगों को भी इस पानी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

'फसलों को पहुंचा है काफी नुकसान':स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क से पलटकर खेतों में इस पानी के जाने के कारण किसान अपने खेतों में फसलों का रखरखाव भी नहीं कर पा रहे हैं. जिसके चलते फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इतना ही नहीं नाली से बाहर आ चुका यह पानी सड़क के किनारे लोगों के घरों में भी सेप्टिक टैंक आदि को नुकसान पहुंचा रहा है. वहीं, पंचायत प्रधान राहुल मेनन का कहना है कि इस समस्या के निदान को लेकर पंचायत द्वारा काम शुरू कर दिया गया है. जिसके लिए करीब 3.81 लाख रुपये के काम का टेंडर किया जा रहा है. जल्द इस ड्रेनेज को दुरुस्त करते हुए सड़क पर बहने वाले पानी का निपटान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Scrub Typhus In Himachal: IGMC शिमला में स्क्रब टाइफस से 9वीं मौत, 14 नए मामले आए सामने

Last Updated : Sep 12, 2023, 8:21 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details