ऊना:ऊना में लोग अब डाक विभाग के माध्यम से विदेश में पैसे भेज और मंगवा सकते हैं. इसमें कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. वहीं, अगर आप बाहर से किसी भी एजेंट के माध्यम से पैसा मंगवाते हैं तो वहां भी कुछ चार्ज लिए जाते हैं, लेकिन अब ऊना डाक विभाग अपने ग्राहकों को यह सेवा निशुल्क देने जा रहे हैं. अब डाक विभाग के माध्यम से लोग देश-विदेश में आसानी से अपने पैसे भेजे सकेंगे.
यह व्यवस्था ऊना के मुख्य डाकघर और 6 अन्य उपडाकघरों में उपलब्ध रहेगी. इसके लिए सभी तरह के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. हालांकि इससे पहले भी विदेश से लोग निशुल्क पैसा मंगवा सकते थे, लेकिन जानकारी के अभाव के चलते लोग बाहरी देशों से पैसा मंगवाने के लिए अच्छी-खासी फीस व टैक्स अदा करते हैं. वहीं कोरोना के चलते यह व्यवस्था कुछ देर के लिए ढीली पड़ गई थी, जिसे अब ऊना के डाकघरों में फिर से शुरू कर दिया गाया है.