ऊना:हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड पेंशनर्स कल्याण संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को ऊना जिला मुख्यालय के एक होटल में आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश भर से बिजली बोर्ड पेंशनर्स कल्याण संघ के सदस्य और पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस मौके पर बिजली बोर्ड पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रदेश महासचिव पीएल गुप्ता ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति में पेंशन सहित कई लंबित समस्याओं को लेकर विचार मंथन किया गया है. जिन्हें जल्द बोर्ड प्रबंधन और प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अभी भी कई पात्र बुजुर्गों को बिजली बोर्ड से रिटायर होने के बाद पेंशन सुविधा नहीं दी जा सकी है. इसको लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई है और उनकी पेंशन शुरू करवाने के लिए जल्द सरकार से मुलाकात की जाएगी. पीएल गुप्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड का वर्तमान वित्तीय ढांचा बुरी तरह से गड़बडड़ाता जा रहा है.