चिंतपूर्णी: पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर शुक्रवार को चिंतपूर्णी के दौरे पर पहुंच हुए थे. इस दौरान सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी संजीव कालिया की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. कुलदीप राठौर ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा अर्चना की.
पूजा अर्चना के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में कुलदीप राठौर ने कहा कि जब हिमाचल में विधानसभा चुनाव शुरू हुए तो भाजपा नेताओं ने डबल इंजन वाली सरकार बनाने का भरोसा देकर लोगों को गुमराह किया. अब तीन साल बीत जाने के बाद न तो पूरे प्रदेश में विकास नजर आ रहा और न ही हिमाचल प्रदेश को केंद्र से कोई मदद मिल रही है. जयराम सरकार कर्ज पर कर्ज लेकर सरकार को चलाने में मजबूर हो गई है.
हिमाचल भाजपा में है आपसी मतभेद
कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र और हिमाचल प्रदेश का एक इंजन पूर्व दिशा और दूसरा पश्चिम दिशा की ओर चल रहा है. हिमाचल प्रदेश के सांसद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक जनसभा में खुले मंच पर मुख्यमंत्री पर केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण मे देरी के आरोप लगाए थे. उसके बाद मुख्यमंत्री ने भी केंद्रीय मंत्री के आरोपों का जवाब दिया था. जिस कारण हिमाचल प्रदेश भाजपा में आपसी मतभेद सामने आए हैं.