हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुलदीप राठौर का चिंतपूर्णी पहुंचने पर जोरदार स्वागत, जयराम सरकार पर बोला हमला - PCC chief kuldeep rathore

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर शुक्रवार को चिंतपूर्णी के दौरे पर पहुंच हुए थे. कुलदीप राठौर ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में कुलदीप राठौर ने कहा कि जब हिमाचल में विधानसभा चुनाव शुरू हुए तो भाजपा नेताओं ने डबल इंजन वाली सरकार बनाने का भरोसा देकर लोगों को गुमराह किया.

PCC chief kuldeep rathore
कुलदीप राठौर

By

Published : Dec 11, 2020, 9:07 PM IST

चिंतपूर्णी: पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर शुक्रवार को चिंतपूर्णी के दौरे पर पहुंच हुए थे. इस दौरान सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी संजीव कालिया की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. कुलदीप राठौर ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा अर्चना की.

पूजा अर्चना के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में कुलदीप राठौर ने कहा कि जब हिमाचल में विधानसभा चुनाव शुरू हुए तो भाजपा नेताओं ने डबल इंजन वाली सरकार बनाने का भरोसा देकर लोगों को गुमराह किया. अब तीन साल बीत जाने के बाद न तो पूरे प्रदेश में विकास नजर आ रहा और न ही हिमाचल प्रदेश को केंद्र से कोई मदद मिल रही है. जयराम सरकार कर्ज पर कर्ज लेकर सरकार को चलाने में मजबूर हो गई है.

वीडियो.

हिमाचल भाजपा में है आपसी मतभेद

कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र और हिमाचल प्रदेश का एक इंजन पूर्व दिशा और दूसरा पश्चिम दिशा की ओर चल रहा है. हिमाचल प्रदेश के सांसद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक जनसभा में खुले मंच पर मुख्यमंत्री पर केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण मे देरी के आरोप लगाए थे. उसके बाद मुख्यमंत्री ने भी केंद्रीय मंत्री के आरोपों का जवाब दिया था. जिस कारण हिमाचल प्रदेश भाजपा में आपसी मतभेद सामने आए हैं.

नए कृषि कानून से सिर्फ पूंजीपतियों को होगा फायदा

नए कृषि कानून पर कुलदीप कुलदीप राठौर ने बताया कि जब मोदी सरकार सत्ता में आई थी तो उन्होंने सर्वागीण विकास की बात कही थी. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी होने की घोषणा कर किसान विरोधी बिल बना दिया. कुलदीप राठौर ने कहा कि यह किसान विरोधी बिल बड़े पूंजीपतियों को लाभ देने वाला है.

पूंजीपतियों के कब्जे में होगें किसानों के खेत

किसानों के खेतों के ऊपर बड़े पूंजीपतियों का अधिकार होगा. कांग्रेस पार्टी ने पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर किसानों के पक्ष में प्रोटेस्ट किए पूरे देश में किसान किसान विरोधी बिल का विरोध कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार के सिर पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

पढ़ें:IGMC में घंटों वार्ड में ही पड़े रहे कोरोना संक्रमितों के शव, नशे में धुत पाए गए कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details