ऊना:हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भू-राजस्व अधिनियम में किये गए संशोधन से पटवार कानूनगो संघ में भारी रोष है. दरअसल, भू-राजस्व अधिनियम में किये गए नए संशोधन के विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय के एमसी पार्क में राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और डीसी कार्यालय तक रोष रैली निकालते हुए भू-राजस्व अधिनियम के दो विषयों नापी और बंटवारा में समय सीमा तय करने पर पुनर्विचार करने की मांग उठाई है.
दरअसल, बुधवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश चौधरी और जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार की अगुवाई में तमाम पटवारी और कानूनगो ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि सरकार को हर हाल में इस विधेयक पर पुनर्विचार करना होगा अन्यथा पटवारी और कानूनगो संघ को अनिश्चितकालीन पेन डाउन स्ट्राइक करने पर मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.
संघ के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा कि सरकार को इस तरह का कोई भी नियम बनाते समय एक बार कर्मचारियों के संगठन से बात अवश्य करनी चाहिए. अंततः कर्मचारियों को ही इन तमाम योजनाओं को धरातल पर उतरना होता है, ऐसे में जनता और कर्मचारियों के बीच किसी प्रकार की दूरी न बढ़ें, जिसके लिए आवश्यक है कि तमाम परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए ही किसी नियम का निष्पादन किया जाना चाहिए.