ऊना: पीजीआई चंडीगढ़ में अपना इलाज करवा रहे ऊना जिला के मरीजों को अब टेलीमेडिसन आईपीएच विश्राम गृह ऊना में मिलना शुरू हो गई है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है.
उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 7876491951 फोन नंबर पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है. पंजीकरण के बाद मरीज को आने का समय बताया जाएगा. ऐसा सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने के लिए किया गया है.