ऊनाः जिला मुख्यालय ऊना में स्कूल बसों में ओवरलोडिंग करने का मामला सामने आया है. बसों में हो रही ओवरलोडिंग से बच्चों के अभिभावकों का स्कूल प्रशासन पर गुस्सा फूट पड़ा. अभिभावकों ने इस मामले की सूचना विधायक सतपाल रायजादा को दी और रायजादा के दखल के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया.
बता दें कि ऊना के निजी स्कूल की दो बसों में ठूस-ठूसकर बच्चों को भरा गया था. बच्चों के अभिभावकों ने सोमवार को बसों को रास्तों में ही रोककर जमकर हंगामा किया. स्कूल प्रशासन की गैर जिम्मेदाराना हरकत से गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है. अभिभावकों ने इस मामले की सूचना ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा को दी. सूचना मिलते ही विधायक सतपाल रायजादा मौके पर पहुंचे.
ऊना में स्कूली बसों में ओवरलोडिंग का मामला. विधायक सतपाल रायजादा ने प्रशासनिक अधिकारियों को स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने कहा. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बसों को अपने कब्जे में ले लिया.
वहीं, बसों में सवार बच्चों को स्कूल से अन्य तीन बसें मंगवाकर भेजा गया. विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कुछ समय पहले कांगड़ा और सिरमौर में बड़े हादसे पेश आ चुके हैं, जिसके बावजूद सरकार और प्रशासन सबक नहीं ले रहे हैं.
विधायक सतपाल रायजादा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर स्कूल बसों में ओवरलोडिंग दिखती है, तो तुरंत उनके खिलाफ कार्रवाई करने की आवाज उठाएं. वहीं, मामले की भनक लगते ही आरटीओ ऊना एमएल धीमान ने कड़ा संज्ञान लिया और जिला भर में स्कूल बसों में ओवरलोडिंग को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.