हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना के बौल क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे पंचायती राज मंत्री, महिलाओं को दी ये सौगात - पंचायती राज मंत्री

पंचायती राज मंत्री शुक्रवार को बौल क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे. जहां उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए आउटलेट खोलने की घोषणा की.

पंचायती राज मंत्री

By

Published : Sep 28, 2019, 12:05 AM IST

ऊना: पंचायती राज मंत्री शुक्रवार को बौल क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बौल में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए आउटलेट खोला जाएगा. जहां पर स्वंय सहायता समूह अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने के साथ-साथ बिक्री कर सकते हैं.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बौल में काफी समय पहले बाण फैक्ट्री लगाई गई थी, लेकिन अब यह बंद पड़ी है. एनएच के किनारे बनी इसी फैक्ट्री की मरम्मत करवा कर महिला स्वयं सहायता समूहों को उपलब्ध करवाया जाएगा. जिससे उन्हें अपने उत्पादों की बिक्री के लिए उपयुक्त स्थान मिलेगा.

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि आउटलेट पर महिलाओं द्वारा तैयार पतल, डूने इत्यादि सामना बिक्री के लिए रखा जाएगा. इसके अतिरिक्त बांस का उत्पाद बनाने वाले महिला स्वयं सहायता समूह को भी जगह प्रदान की जाएगी.उन्होंने कहा कि बौल क्षेत्र में काफी स्थान उपलब्ध है, ऐसे में आवश्यकता अनुसार दूसरे स्वयं सहायता समूहों को जगह दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details