ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन विभाग के मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि पंचायत चुनाव में रोस्टर एक्ट के मुताबिक लागू होगा. ग्राम पंचायत मोमनियार में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में वीरेंद्र कंवर ने विपक्ष पर झूठ की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनाव संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप ही होंगे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नई पंचायतों का गठन कर दिया गया है तथा पंचायत चुनाव में रोस्टर भी मैरिट के आधार पर तय होगा. उन्होंने कहा कि रोस्टर बनाने में विभाग पूरी तरह पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहा है. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पिछले अढ़ाई वर्षों के दौरान विपक्ष अपनी भूमिका निभाने में नाकाम सिद्ध हुआ है.
प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और केवल चुनाव आयोग के आदेश का इंतजार है. बिहार चुनाव के परिणामों की बात करते हुए कंवर ने कहा कि वहां के चुनावी नतीजों ने कांग्रेस पार्टी को चौंका दिया है. आज कांग्रेस के सहयोगी दल भी चुनाव में हार का ठिकरा कांग्रेस की असक्षम नेतृत्व क्षमता पर फोड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक हाशिए पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रभारी जब हिमाचल आए तो उन्होंने अपनी आंखों से प्रदेश में कांग्रेसी नेताओं की गुटबाज़ी का हाल देखा.
उन्होंने कहा कि आज विपक्ष आधारहीन बातें करके प्रदेश की जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहा है. वीरेंद्र कंवर ने विकास कार्यों का किया निरीक्षणग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मोमन्यार ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों जायजा भी लिया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी.
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मोमन्यार में लगभग 3.5 करोड़ रूपये के विकासात्मक कार्य चल रहे हैं. उन्होंने कहा समूर मंदिर से बकरयार आबादी तक पुल तथा सड़क के निर्माण पर लगभग 1 करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे हैं. निर्माण कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्र पूरी आबादी लाभांवित होगी.
उन्होंने अधिकारियों को इस पुल तथा सड़क का निर्माण कार्य 31 मई 2021 तक पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने मोमन्यार ग्राम पंचायत में विभिन्न स्थानों पर लोगों की समस्याएं भी सुनीं तथा उन्हें दूर करने के निर्देश भी दिए.