हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बंगाणा में किया जनसमस्याओं का निपटारा, कांग्रेस के दिग्गजों पर साधा निशाना

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को बंगाणा में जनसमस्याओं को सुना. इस दौरान मंत्री ने कुछ समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया. कंवर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर व नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर भी जमकर निशाना साधा.

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सुनी जनसमस्याएं.

By

Published : Jul 12, 2019, 10:38 PM IST

ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी नकारात्मक सोच से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं. इसी वजह से कांग्रेस नेता महज मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं. हिमाचल में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सीएम के प्रयासों पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में अब तक 85 हजार करोड़ के एमओयू साइन हो चुके हैं और देश-विदेश के बड़े-बड़े उद्योगपति हिमाचल प्रदेश में निवेश करने को राजी हुए हैं.

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सुनी जनसमस्याएं.

कंवर ने कहा कि वर्ष 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 10 वर्षों के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज दिया था, लेकिन केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पैकेज वर्ष 2007 में समाप्त कर दिया गया. पैकेज मिलने से हिमाचल प्रदेश में 300 प्रतिशत अधिक निवेश हुआ था. इस अवधि के दौरान राज्य में लगभग 12,500 करोड़ रुपये का निवेश हुआ और औद्योगिक इकाइयों की संख्या 28 प्रतिशत बढ़ी. अब एक बार फिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार हिमाचल के हितों को ध्यान में रखते हुए निवेशकों को आकर्षित करने का भरपूर प्रयास कर रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश में बड़ा औद्योगिक निवेश होगा.

'कांग्रेस के समय मे खर्च पैसे का हिसाब दें अग्निहोत्री'
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश की जनता को ईमानदारी के साथ स्पष्ट करें कि उनके कार्यकाल में निवेश लाने के लिए रोड शो जैसे आयोजनों पर कितना धन खर्च किया गया और इससे कितना निवेश आया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अपनी नीति व नीयत साफ रखनी चाहिए. लोकतंत्र में विरोध विपक्षी दल का धर्म है, लेकिन विरोध भी तर्क व तथ्यों के आधार पर होना चाहिए, सिर्फ मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए नहीं.

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सुनी जनसमस्याएं.

'कांग्रेस की राजनीति को जनता ने नकारा'
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति को हिमाचल प्रदेश की जनता नकार चुकी है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव इसका स्पष्ट उदाहरण हैं. ऐसे में कांग्रेस के नेताओं को आत्मचिंतन करना चाहिए और सकारात्मक राजनीतिक को ओर कदम बढ़ाते हुए हिमाचल प्रदेश के विकास में सहयोग करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details