हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरेंद्र कंवर ने ऊना में राष्ट्रीय एकता शिविर का किया शुभारंभ, 15 राज्यों के 285 प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा - पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर

पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना में राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ किया. ऊना में आयोजित इस राष्ट्रीय एकता शिविर का 29 दिसंबर से 2 जनवरी, 2020 तक आयोजन किया जाएगा.

Virendra Kanwar inaugurated the national  camp in Una
वीरेंद्र कंवर ने ऊना में राष्ट्रीय एकता शिविर का किया शुभारंभ

By

Published : Dec 29, 2019, 9:13 PM IST

ऊनाः जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से 5 दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया गया. इस राष्ट्रीय एकता शिविर में पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस राष्ट्रीय एकता शिविर में देश के 15 राज्यों के करीब 285 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. पांच दिवसीय इस शिविर के दौरान प्रतिभागी विभिन्न राज्यों के रहन-सहन, वेशभूषा और संस्कृति के बारे में सीखेंगे.

इस मौके पर पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रतिभागियों से भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया. एनवाईके का नेशनल इंटीग्रेशन कैंप 29 दिसंबर से 2 जनवरी, 2020 तक चलेगा और इसमें 15 राज्यों के 285 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इस नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में सांस्कृतिक आदान-प्रदान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, पकवान व रंगोली प्रतियोगिता और योग आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बल मिलता है. इस कैंप के आयोजन से देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों को अन्य राज्यों की संस्कृति, रहन-सहन, खानपान इत्यादि की जानकारी साझा करने में मदद मिलेगी. युवाओं को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढकर भाग लेना चाहिए.

ये भी पढ़ेंःबर्फबारी के बाद स्वर्ग से कम नहीं लगता शिमला का जाखू मंदिर, देखें ये तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details