ऊना: जिला ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा में हर गांव के लिए नई और पक्की सड़क की सुविधा प्रदान की जाएगी. कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 22 करोड़ रुपये की नईं सड़कों को मंजूरी मिली है. पंचायती राज मंत्री विरेंद्र कंवर ने ये जानकारी दी.
पंचायती राज मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र कुटलैहण में नई सड़कों के निर्माण के लिए नाबार्ड द्वारा 22 करोड़ की मंजूरी दी गई है. ये मंजूरी विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत मिली है, जिसपर जल्द कार्य शुरू कर किया जाएगा.
वीरेंद्र कंवर, पंचायती राज मंत्री. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि करीब चार करोड़ रुपये की लागत से मलांगड़ गांव तक लगभग 5 किमी लंबा लिंक रोड वाया डुग्घार, घट्टी, पलाहटा, रक्कड़, कुशान ब्राह्मणा-तरखानां और भलेती भुगड़ियान डोहगी बनेगा. इसके अलावा 4.59 करोड़ रुपये की लागत से भट्टियां गांव तक लगभग पांच किमी सड़क वाया दोबड़ तथा कुशियाला का निर्माण भी किया जाएगा.
इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने यह भी कहा कि नई सड़कें बनने से हलके के विकास को नई गति मिलेगी और वह विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को पक्की सड़क की सुविधा प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि इलाके में पर्यटन को बढ़ावा देने की भी कोशिश की जा रही है.