हमीरपुर/ऊना: पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि दिसंबर में प्रस्तावित पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं होंगे. साल 2011 की जनगणना के अनुसार ही पंचायत चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनावों को लोकतांत्रिक तरीके से करवाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचायत चुनावों की प्रक्रिया को समय पर करवाने के लिए सभी विभागों को उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मौजूदा वक्त में देश और प्रदेश में कोरोना महामारी चल रही है.
ऐसे में चुनाव प्रक्रिया विशेष सतर्कता और एहतियात बरतते हुए मुकम्मल की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस समय जनगणना करना संभव नहीं है. इसी के चलते साल 2011 की जनगणना के अनुसार ही चुनाव करवाए जाएंगे. राज्य में चुनाव आयोग ने पंचायत चुनावों को समय पर करवाने की घोषणा कर दी है.
नवंबर में आचार संहिता तो दिसंबर में चुनाव
जिला परिषद अध्यक्ष हमीरपुर राकेश ठाकुर का कहना है कि पंचायती राज चुनाव दिसंबर में निर्धारित समय में होंगे. इसकी घोषणा सरकार ने कर दी है और चुनाव आबादी के हिसाब से आरक्षण सहित रोस्टर जारी होगा. उन्होंने कहा कि हमीरपुर की कुल 229 पंचायतों में चुनावों की तैयारियां शुरू हो गई हैं.