ऊनाः जिला ऊना में गुरुवार सुबह से हो रही बारिश से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. दो दिन से लगातार हो रही बारिश से तापमान 6 डिग्री लुढ़क कर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, बारिश के कारण सड़के खाली नजर आई और लोग घरों में ही दुबकने को मजबूर हो गए. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी.
बारिश के बाद ठंड चपेट में ऊना, स्कूली बच्चों और कर्मचारियों को पेश आ रही है दिक्कत - किसानों ने राहत की सांस ली
ऊना में बारिश से ठंड का प्रकोप बढ़ा. घरों में ही दुबकने को मजबूर हुए लोग. किसानों के चेहरों पर लौट आई रौनक. बारिश से 6 डिग्री लुढक कर 11 डिग्री सेलसियस तक पहुंच गया तापमान.
बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली है. गुरुवार से लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है. वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो बारिश से ठंड काफी बढ़ गई है. जिस कारण लोगों को आग व कार्यलयों में कर्मचारियों को हीटर का सहारा लेना पड़ा. वहीं बारिश गेंहू, गोभी, फलों व अन्य फसलों के लिये वरदान साबित होगी.
मौसम विशेषज्ञ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि माने तो जिला में 6 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ऊना में अधिकतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच गया है. जिला में 24 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग की माने तो अगले दिन भी मौसम के खराब रहने की संभावना है.