ऊना:जिला मुख्यालय के रीजनल अस्पताल स्थित ऑर्थोपेडिक्स विंग को और भी मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है. अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में ऑर्थो विभाग के लिए सीआर्म मशीन की स्थापना कर दी गई है. इस मशीन की स्थापना से जहां ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों को काफी मदद मिलेगी. वहीं यह मशीन और रोगियों के लिए भी काफी लाभदायक सिद्ध होगी. इस मशीन की सहायता से अब रोगियों को ज्यादा लंबे चीरे से निजात मिलेगी. इतना ही नहीं ऑपरेशन के दौरान एक टूटी हुई हड्डियों को जोड़ने के लिए स्क्रू और रॉड डालने में भी चिकित्सकों को बेहद आसानी होगी.
अब हाईटेक तकनीक से होंगे ऑपरेशन
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के ऑर्थोपेडिक्स विंग को और मजबूत करने के लिए हाईटेक मशीन की स्थापना की गई है. ऑर्थो स्पेशलिस्ट ऑपरेशन थिएटर में अब सीआर्म मशीन की मदद से ऑपरेशन करना शुरू कर दिया है. ऑपरेशन थिएटर में अब इसी मशीन की सहायता से हड्डी के ऑपरेशन हो रहे हैं. चिकित्सा क्षेत्र की यह अत्याधुनिक मशीनें ना केवल रोगियों के लिए बहुत ज्यादा मददगार साबित होगी, बल्कि चिकित्सकों के लिए भी ऑपरेशन के समय यह मशीन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली है.