ऊना: प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जिला ऊना में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के 5 स्वास्थ्य कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में ओपीडी को 3 दिन के लिए मंगलवार तक बंद किया गया है. अस्पताल के 4 सफाई कर्मचारियों, एक स्टाफ नर्स और ऑर्थो वार्ड के एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इससे पहले भी अस्पताल के 10 कर्मचारियों को आइसोलेट किया गया है, जिसे देखते हुए अस्पताल की ओपीडी को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि, अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं चलती रहेंगी. बुधवार से अस्पताल में ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी. अस्पताल के कोरोना संक्रमित स्टाफ के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया गया है. वहीं, अस्पताल को सेनिटाइज किया जाएगा.
सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने कहा कि ऊना अस्पताल में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में अस्पताल में 5 नए केस आए हैं. यह कोरोना संक्रमित मामले अस्पताल के कर्मचारी हैं. कोरोना केस आने के चलते अस्पताल के ओपीडी को 3 दिन के लिए बंद किया है. अस्पताल के 4 सफाई कर्मचारियों, एक स्टाफ नर्स और ऑर्थो वार्ड के एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि अस्पताल को सेनिटाइज किया जाएगा.
बता दें कि जिला ऊना में कुल कोरोना मामले 450 पहुंच चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस 123 हो गए हैं. कोरोना को 324 लोगों ने मात दी है. वहीं, कोरोना से 1 व्यक्ति ने अपनी जान गवां दी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5781 पहुंच चुकी हैं. कोरोना के 1439 एक्टिव मामले है. वहीं, 4266 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं जबकि कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई हैं.
ये भी पढ़ें:NEET-JEE की परीक्षा के विरोध में NSUI ने शुरू की भूख हड़ताल,पेपर रद्द करने की मांग