ऊना:रबी सीजन 2023-24 में गेहूं खरीद के लिए ऊना जिले में ऑनलाइन पंजीकरण और गेहूं खरीद की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. डीसी राघव शर्मा ने गेहूं खरीद संबंधी तमाम प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के आदेश अधिकारियों को जारी कर दिए. बता दें कि जिले के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए प्रदेश की बाहरी मंडियों में भटकना न पड़े इसी के मद्देनजर जिले के भीतर गेहूं खरीद करने के लिए प्रशासन अनाज मंडियों को कुछ वर्षों से संचालित कर रहा है.
स्लॉट बुकिंग के आधार पर ली जाती गेहूं:इन मंडियों में किसानों को और सुविधाजनक माहौल उपलब्ध करवाने के लिए स्लॉट बुकिंग के आधार पर ही गेहूं की बिक्री करने की सुविधा प्रदान की गई है, ताकि किसान केवल मात्र अपनी स्लॉट बुकिंग के दिन ही गेहूं लेकर अनाज मंडी पहुंचे और अपनी फसल को बेचकर समयबद्ध घर वापस पहुंचे.
पांच अप्रैल से शुरू किया गया ऑनलाइन पाॅर्टल : उपायुक्त ने बताया कि किसानों को बाहरी राज्यों की मंडियों में न जाना पड़े, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं की खरीद के लिए ऑनलाइन पाॅर्टल बनाया गया ,जो 5 अप्रैल से शुरू हो चुका है. गेहूं खरीद का कार्य 30 जून तक किया जाएगा. डीसी राघव शर्मा ने बताया कि किसान अपनी गेहूं फसल के माध्यम से अपना पंजीकरण कराकर स्लॉट बुक करवा सकते हैं.