ऊना: जिला ऊना में प्याज के दामों में गिरावट आना शुरू हो गई है. नासिक में कर्नाटक से सब्जी मंडी ऊना में प्याज की खेप पहुंचने के बाद प्याज के दाम गिरना शुरू हो गए हैं.
नासिक और कर्नाटक में मौसम खराब होने के कारण प्याज की सप्लाई नहीं पा हो पा रही थी. जिससे प्याज की कीमतों में भारी उछाल आया था. इसी बीच अफगानिस्तान का लाल प्याज होने के कारण जिले में 25 से 30 रुपये तक दामों में गिरावट दर्ज की गई थी.
बीते चार से पांच दिन पहले प्याज के दाम 90 से 100 रुपये प्रति किलो थे, लेकिन अफगानिस्तान का लाल प्याज की ऊना मंडी में दस्तक देने से दाम 60 से 70 रुपये किलो पहुंच गए थे. इसके चलते अब नासिक और कर्नाटका से ऊना में प्याज की सप्लाई शुरू होने से दामों में और अधिक गिरावट दर्ज की गई है. इससे जिले के लोगों को प्याज की कीमतों में अब राहत मिलेगी.