हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर भिड़ रहे बेसहारा पशुओं की चपेट में आया स्कूटर सवार, मौके पर मौत - ऊना

जिला ऊना में दो सांडों के आपस में भिड़ने से व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान कैलाश नगर पंचायत के प्रदीप कुमार (52) पुत्र ओंकार नाथ के रुप में हुई है.

व्यक्ति की मौत

By

Published : Sep 14, 2019, 9:09 AM IST

ऊना: जिला ऊना के अंब में दो सांड आपस में भिड़ पड़े. बेसहारा पशुओं की इस लड़ाई की चपेट में एक स्कूटर सवार आ गया. हादसे में व्यक्ति को गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई.


बता दें कि मामला शुक्रवार का है, जब प्रदीप कुमार (52) पुत्र ओंकार नाथ आटा चक्की से स्कूटर पर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में दो बेसहारा सांड आपस में भिड़ पड़े. जिसकी चपेट में स्कूटर सवार आ गया और करीब 15 फुट गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में प्रदीप कुमार की मौके पर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- दोस्तों के साथ गया ट्रैक्टर चालक, सुबह बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया. वहीं, डीएसपी अम्ब मनोज जंबाल ने मामले की पुष्टि की और बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details