ऊना: जिला ऊना के अंब में दो सांड आपस में भिड़ पड़े. बेसहारा पशुओं की इस लड़ाई की चपेट में एक स्कूटर सवार आ गया. हादसे में व्यक्ति को गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई.
बता दें कि मामला शुक्रवार का है, जब प्रदीप कुमार (52) पुत्र ओंकार नाथ आटा चक्की से स्कूटर पर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में दो बेसहारा सांड आपस में भिड़ पड़े. जिसकी चपेट में स्कूटर सवार आ गया और करीब 15 फुट गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में प्रदीप कुमार की मौके पर मौत हो गई.