ऊना:जिला मुख्यालय के साथ लगती सोमभद्रा नदी (Sombhadra River UNA) के तट पर रविवार को पेश आए सड़क हादसे में श्रद्धालुओं से भरा एक छोटा टेंपो बेकाबू होकर (ROAD ACCIDENT IN UNA) नदी पर जा गिरा. हादसे में 17 साल की एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी पहचान धमांदरी गांव की निवासी साक्षी के रूप में की गई है. जबकि हादसे में 14 अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से ज्यादातर नाबालिग शामिल है. बताया जा रहा है कि चैत्र नवरात्र में पूजा अर्चना के दौरान घरों में बोई गई जौ की खेती का विसर्जन करने के लिए यह सभी श्रद्धालु नदी के तट पर आए थे.
UNA: बेकाबू होकर सोमभद्र नदी में जा गिरा टेंपो, 17 साल की किशोरी की दर्दनाक मौत, 14 घायल - Sombhadra River UNA
ऊना जिले की सोमभद्रा नदी के तट पर रविवार को पेश आए हादसे में श्रद्धालुओं से भरा एक छोटा टेंपो नदी में जा (ROAD ACCIDENT IN UNA) गिरा. सभी श्रद्धालु जिले के ही धमांदरी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. दुर्घटना में 17 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए. मृतका की पहचान इसी गांव की निवासी साक्षी के रूप में की गई है.
टेंपो में सवार श्रद्धालुओं में ज्यादातर संख्या छोटे बच्चों की थी. इसी दौरान टेंपो बेकाबू (Tempo accident in UNA) होकर नदी में जा गिरा. घटना के दौरान सिर में चोट लगने के चलते साक्षी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि हादसे में कई बच्चे और अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल हॉस्पिटल (Regional Hospital UNA) के डेड हाउस में भेज दिया गया है. पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:चंबा में दर्दनाक हादसा: कार एक्सीडेंट में युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस