हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, मामला दर्ज - himachal latest news

हरोली क्षेत्र में ललड़ी के समीप एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. शुक्रवार दोपहर तक शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ऊना में सड़क हादसा
ऊना में सड़क हादसा

By

Published : Nov 6, 2020, 10:04 AM IST

ऊना:जिला के हरोली क्षेत्र में ललड़ी के समीप एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ललड़ी के पास एक बाइक सवार की निजी बस की चपेट में आने से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति ललड़ी में नाई की दुकान चलाता है. रोजाना की तरह पूबोवाल निवासी दुकान बंद करके अपनी बाइक पर घर जा रहा था. इस दौरान सामने से बस की चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर शव अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है.

पढ़ें:भूस्खलन से पक्काटाला मार्ग बंद, जान जोखिम में डाल मार्ग बहाली में जुटे नगर परिषद के कर्मचारी

मृतक की पहचान जसविंदर कुमार निवासी पूबोवाल के रूप में हुई है. जसविंदर अपने घर में अकेला कमाने वाला था. जसविंदर 3 बेटियों का पिता थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निजी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि सड़क हादसे में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस ने मामला जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार दोपहर तक शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

पढ़ें:नेरचौक में दो सड़क हादसों में 1 युवक की मौत, 3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details