हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गगरेट में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से लुधियाना के एक व्यक्ति की मौत, तीन की हालत गंभीर - गगरेट में खाई में गिरी कार

पंजाब के लुधियाना से कार से मां चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. इसी दौरान रात के अंधेरे में कार लगभग 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. हादसा इतना भयानक था कि कार में बैठे चार युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गगरेट में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से लुधियाना के एक व्यक्ति की मौत, तीन की हालत गंभीर

By

Published : Nov 11, 2019, 12:24 PM IST

ऊना: गगरेट-होशियारपुर मार्ग पर गगरेट से करीब तीन किलोमीटर पीछे रात करीब डेढ़ बजे एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में एक व्‍यक्‍ति की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार कार से कुछ लोग पंजाब के लुधियाना से कार से मां चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा करने आए थे. इसी दौरान रात के अंधेरे में कार लगभग 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. हादसा इतना भयानक था कि कार में बैठे चार युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मुनीश पुत्र सुरजीत अब्दुल पूरा बस्ती लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है.

घटनास्थल की तस्वीर.

हादसा रात को होने के कारण मौके पर कोई भी नहीं था, काफी समय तक इस हादसे की सूचना किसी को नहीं लगी. कार में सवार घायल दानिश कुमार निवासी लुधियाना ने हिम्मत जुटा कर किसी तरह सड़क तक पहुंचा और वहां से गुजर रहे लोगों से सहायता मांगी. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को हादसे के बारे में सूचित किया. सूचना मिलते अतिरिक्त थाना प्रभारी सुशील कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी.

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

गहरी खाई होने के कारण पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया. इसके बाद पुलिस व अग्निशमन विभाग के जवानों ने पहले घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया उसके बाद गाड़ी में मृत पड़े मुनीष को कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचाया गया.

वहीं, गगरेट के अतिरिक्त थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया चार लोग अपनी कार पीबी 10 बी क्यू 3600 में लुधियाना से चिंतपूर्णी जा रहे थे, तभी हादसा पेश आया. जिसमें मुनीष कुमार की मृत्यु हो गई है. हादसे में दलजीत व राजकुमार गंभीर रूप से घायल हैं व दानिश कुमार भी जख्मी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details