ऊना: रंगड़ों के काटने से अंब के बेहड़ जसवां में एक प्रवासी कामगार की मौत हो गई. मृतक की पहचान गंगा राम (48) पुत्र विकास पासवान निवासी बिहार के रूप में हुई है.
रंगड़ों ने खेतों में काम कर रहे प्रवासी मजदूर को काटा, अस्पताल में मौत - प्रवासी मजदूर
खेतों में काम कर रहे रंगड़ों ने मजदूर को काटा. अस्पताल में इलाज के दौरान मौत.
one man killed in wasp attack in una
जानकारी के अनुसार मृतक शुक्रवार शाम को खेतों में मेहनत मजदूरी कर रहा था. इसी दौरान रंगड़ों के एक झुंड ने गंगा राम पर हमला बोल दिया. रंगड़ों के काटने से गंगा राम बुरी तरह जख्मी हो गया. गंभीर हालत को देखते हुए लोगों ने उसे उपचार के लिए अम्ब अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं, डीएसपी मनोज जम्वाल ने बताया की रंगड़ों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.