हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसा: कार और बाइक में जोरदार टक्कर, एक की मौत - siddh chalehad

शुक्रवार को ऊना सिद्ध चलेहड़ में दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में कार और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 14, 2019, 10:42 PM IST

ऊना: जिला के अंब के तहत सिद्ध चलेहड़ में कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक रविवार सिद्ध चलेहड़ के पास कार संख्या एचपी 80-7419 और बाइक संख्या एचपी 36C 3256 के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक चालक राज कुमार निवासी कांगड़ा लहुलूहान हो गया. हादसे में घायल बाइक चालक राज कुमार को स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने राज कुमार को मृत घोषित कर दिया गया है.

मृतक बाइक चालक की पहचान राज कुमार पुत्र नाथु राम निवासी परचेली, देहरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details