ऊना: जिले के अंब के मैड़ी में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
अंब के मैड़ी में नाले में पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत - सड़क हादसा
ऊना के अंब के मैड़ी में ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक भरत कुमार ट्रैक्टर लेकर ज्वार से मैडी की ओर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में तीखे मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया और चालक की मौके पर मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.मृतक की पहचान भरत कुमार पुत्र रतन चंद जिला ऊना के रूप में हुई है.
डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चालक का शव पोस्टमाटर्म के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.