हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में सड़क किनारे खेत में मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Old Man Dead Body found In Una: ऊना के जनकौर में सड़क किनारे खेत में एक बुजुर्ग का शव मिला. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Old Man Dead Body found In Una
ऊना में सड़क किनारे खेत में मिला बुजुर्ग का शव

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 3:37 PM IST

ऊना में सड़क किनारे खेत में मिला बुजुर्ग का शव

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर गांव जनकौर में एक बुजुर्ग (62 वर्ष) का शव सड़क किनारे खेत में संदिग्ध हालत में मिला. मृतक की पहचान तरसेम सिंह के रूप में हुई है. मृतक के सिर और शरीर के कई हिस्सों पर जख्मों के निशान पाए गए हैं. सूचना पर एसपी ऊना अर्जित सेन सहित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वही, फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल से तथ्य जुटाने के लिए बुलाया गया है. मृतक के शरीर पर लगी चोट की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.

ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव जनकौर में वीरवार सुबह एक बुजुर्ग का सड़क किनारे खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे और शर्ट भी खुली हुई थी. मृतक बीती रात से ही लापता था. मृतक की पहचान तरसेम सिंह के रूप में हुई है. तरसेम जनकौर निवासी के रूप में हुई हैं. तरसेम का शव को उसकी पत्नी ने ही सड़क किनारे खेत में पड़ा हुआ देखा. इसके बाद स्थानीय लोग एकत्रित हो गए.

सूचना मिलने के बाद ग्राम पंचायत प्रधान सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वही, एसपी और एएसपी ने भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और तथ्य जुटाने का प्रयास किया. वहीं पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से भी घटनास्थल का निरीक्षण करवाने का निर्णय लिया है. ताकि मौत के असल कारणों पता लगाया जा सके.

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा सुबह एक बुजुर्ग का शव खेत में मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा. मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:शिमला में पुजारी और महिला विवाद में नया मोड़, मामले में क्रॉस FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

Last Updated : Dec 14, 2023, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details