हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत और दुर्व्यवहार, ऑफिस में काम करने वाले कर्मी और ब्रांच मैनेजर पर लगा आरोप - ऊना में महिला के साथ दुर्व्यवहार

ऊना में महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत और दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. मामला इंश्योरेंस कंपनी कार्यालय से संबंधित है. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. क्या है मामला जानें...(misbehavior with female employee in Una)

misbehavior with female employee
misbehavior with female employee

By

Published : Mar 25, 2023, 9:15 AM IST

ऊना:जिले के एक कस्बा में इंश्योरेंस कंपनी कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ कार्यालय के ही एक कर्मचारी और एक अधिकारी द्वारा अश्लील हरकत एवं दुर्व्यवहार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना के संबंध में पीड़िता की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानें क्या है पूरा मामला: पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि कार्यालय में काम करने वाले सचिन विहान नाम के एक कर्मचारी ने सितंबर 2022 में कार्यालय के शौचालय में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकत को अंजाम दिया था. महिला का आरोप है कि उसने तत्काल ब्रांच मैनेजर राजकुमार को इस मामले की शिकायत भी की. महिला का कहना है कि इसके बावजूद आरोपी ने उसके साथ व्हाट्सएप पर कई बार अश्लील चैट भी की. इतना ही नहीं आरोपी ने महिला के साथ कार्यालय में भी कई बार अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे अपमानित किया.

महिला ने बताया कि उसने कई बार ब्रांच मैनेजर को सचिन विहान के इस व्यवहार के बारे में शिकायत की, लेकिन महिला की शिकायत को हर बार अनदेखा किया गया. महिला ने बताया कि 24 फरवरी को पीड़िता कार्यालय में अपने कैबिन में कम्प्यूटर और स्कैनर पर काम कर रही थी, इसी दौरान कार्यरत अन्य महिला कर्मी ने सचिन विहान को बुलाया और पीड़िता को स्कैनर हैंडल करना सिखाने को कहा. लेकिन आरोपी ने पीड़िता की तरफ देखते ही उसे फिर अपमानित करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने इस बारे में फिर से ब्रांच मैनेजर को बताया और इस दफा ब्रांच मैनेजर ने भी आरोपी का साथ देते हुए महिला के साथ दुर्व्यवहार कर डाला. इतना ही नहीं ब्रांच मैनेजर ने पीड़िता के खिलाफ एफआईआर करवाने की धमकी भी दी. महिला का आरोप है कि उसे कार्यालय में बार-बार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है.

मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी: वहीं, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:ऊना में चोरी और छीना झपटी की वारदातों से दहशत में लोग, स्कूटी पर जा रही महिला के साथ चैन स्नैचिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details