हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना के कलां में पोषण समारोह का समापन, कार्यक्रम में मंत्री वीरेंद्र कंवर भी हुए शामिल - थाना कलां में पोषण माह का समापन

नवरात्र के उपलक्ष्य पर पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 101 कन्याओं का पूजन किया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी अदा की.

सही पोषण से दूर होगा कुपोषण : वीरेंद्र कंवर

By

Published : Oct 1, 2019, 8:03 AM IST

ऊना: जिला ऊना के थाना कलां में पोषण माह का समापन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. कंवर ने कहा कि बीमारियों से दूर रहने के लिए संतुलित आहार आवश्यक है. गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार मिलना चाहिए.

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए देश के 10 श्रेष्ठ जिलों में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, मंडी और शिमला जिले को आंका गया है. इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल के साथ-साथ उनके सभी अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं.

थाना कलां में पोषण माह का समापन समारोह आयोजित किया गया.

मंत्री ने कहा कि एक समय लिंगानुपात के मामले में ऊना जिला की स्थिति चिंताजनक थी, लेकिन अब अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस मामले पर व्यापक जागरूकता लाई, जिसका परिणाम है कि आज जिला में 0-6 वर्ष आयु वर्ग में लिंगानुपात को 875 से बढ़ाकर 923 कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन ने बेटियों वाले परिवारों को डीसी कार्ड प्रदान किए हैं और उन्हें सरकारी कार्यालयों में प्राथमिकता दी जाती है. उन्होंने कहा कि आज ऊना जिला की बेटियां प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश भर में जिला का नाम रौशन कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details