ऊना: एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर विरोध उग्र कर दिया है. महासंघ की ऊना इकाई में शनिवार को एमसी पार्क में अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि अगर उनकी मांगों को अनसुना किया जाएगा तो वह और उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. एनपीएम कर्मचारी संघ भविष्य में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन को उग्र कर दिया है.
जानकारी देते हुए एनपीएस कर्मचारी महासंघ जिला ऊना इकाई के प्रधान किशोर चौधरी ने बताया कि वह सरकार से लंबे अरसे से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार लगातार टालमटोल कर रही है. सरकार अगर उनकी मांगों को नहीं मानती है तो भविष्य में प्रदेश भर में आंदोलन को उग्र किया जाएगा. इस दौरान इकाई के पदाधिकारी कुलदीप चंदेल ने बताया कि पेंशन की मांग को लेकर सरकार पुरानी पेंशन बहाली को लागू नहीं कर रही है.जिससे वर्तमान समय में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को भारी नुकसान छोड़ना पड़ रहा है.
कुलदीप चंदेल ने बताया कि सरकार कर्मचारियों के हितों का हनन कर कर लगातार उन्हें प्रताड़ित करने का कार्य कर रही है. इससे बिल्कुल भी संघ बर्दाश्त नहीं करेगा. इस प्रदर्शन के दौरान दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे. एनपीएस कर्मचारी महासंघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया.
ये भी पढ़ें-हाईटेक हुई जिला ऊना की पुलिस, ड्रोन करेगी शहर की निगरानी