हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेना भर्ती में युवाओं को बड़ी छूट, अब साथ नहीं लानी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट - no need to provide corona negative report for army recruitment

ऊना में चल रही सेना भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं को बड़ी छूट दी गई है. अब युवाओं को अपने साथ कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं लानी पड़ेगी. प्रशासन की ओर से रीजनल अस्पताल और भर्ती स्थल पर मेडिकल टीमों की व्यवस्था की गई है. अब स्वास्थय विभाग के मेडिकल ऑफिसर युवाओं को फिटनेस सर्टिफिकेट देंगे.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 19, 2021, 8:23 PM IST

ऊना:इंदिरा स्टेडियम में सेना भर्ती रैली के तीसरे दिन हमीरपुर जिले के नादौन, गलोड, हमीरपुर और बमसन तहसीलों के 2,648 पंजीकृत युवाओं में से 2,335 युवाओं ने भर्ती में भाग लिया. इनमें से 273 युवाओं ने ग्राउंड टेस्ट पास कर लिया है.

अब युवाओं को नहीं देनी होगी कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट

सेना भर्ती निदेशक कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि 20 मार्च को हमीरपुर और ऊना जिले के सैनिक सामान्य ड्यूटी पद के लिए 2,719 पंजीकृत अभ्यार्थियों का ग्राउंड टेस्ट होगा. वहीं आर्मी भर्ती के लिए आने वाले युवाओं को अब कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट लाने से भी छूट प्रदान कर दी गई है.

रीजनल अस्पताल और भर्ती स्थल पर होगी मेडिकल की व्यवस्था

प्रशासन की नई व्यवस्था में अब युवाओं को स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल ऑफिसर से फिटनेस सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने रीजनल अस्पताल और भर्ती रैली स्थल पर दो टीमों की व्यवस्था कर दी है.

ये भी पढ़ें:SMC शिक्षकों के नियमितीकरण को सरकार की 'न', विनय कुमार बोले- कांग्रेस सरकार आने पर हम बनाएंगे योजना

ABOUT THE AUTHOR

...view details