हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना प्रशासन ने जारी किए नए आदेश, मास्क न पहनने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना - कोरोना नियमों का उल्लंघन

ऊना जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों को देख प्रशासन एक बार फिर अलर्ट मोड पर आ गया है. प्रशासन की ओर से कोरोना के चलते नए आदेश जारी किए गए हैं. नए आदेशों के मुताबिक अब राजनीतिक से लेकर सामाजिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 19, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 10:59 PM IST

ऊना:कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती के दायरे को बढ़ा दिया है. महज 3 दिन के भीतर कोरोना के करीब 250 मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ने नए आदेश जारी कर दिए हैं.

मास्क न पहनने पर दुकान और रेहड़ी पर लगेगा ताला

नए आदेशों के मुताबिक अगर कोई दुकानदार मास्क के बिना पाया जाता है तो मास्क न लगाने के लिए जुर्माने के साथ-साथ उसकी दुकान को बंद करवा दिया जाएगा. रेहड़ी वालों के लिए कुछ ऐसे ही आदेश जारी किए गए हैं. नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने के साथ-साथ रेहड़ी को भी जब्त कर लिया जाएगा. मास्क न पहनने पर 5 हजार के जुर्माने की व्यवस्था को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

वीडियो

आयोजनों के लिए अनुमति लेना अनिवार्य

इसके अलावा हर प्रकार के धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों के साथ-साथ सामूहिक भोज और भंडारों के लिए भी एक बार फिर लोगों को प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. वहीं आयोजन के दौरान भी प्रशासन की टीम निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचेगी. डीसी ऊना राघव शर्मा ने साफ कहा कि अगर इसके बावजूद हालात नहीं सुधरते हैं तो यहां पर सख्ती को और बढ़ा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना मुक्त होने के बाद हमीरपुर में फिर तेजी बढ़ने लगा संक्रमण, टेस्टिंग बढ़ाने में जुटा विभाग

Last Updated : Mar 19, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details