ऊना:कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती के दायरे को बढ़ा दिया है. महज 3 दिन के भीतर कोरोना के करीब 250 मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ने नए आदेश जारी कर दिए हैं.
मास्क न पहनने पर दुकान और रेहड़ी पर लगेगा ताला
नए आदेशों के मुताबिक अगर कोई दुकानदार मास्क के बिना पाया जाता है तो मास्क न लगाने के लिए जुर्माने के साथ-साथ उसकी दुकान को बंद करवा दिया जाएगा. रेहड़ी वालों के लिए कुछ ऐसे ही आदेश जारी किए गए हैं. नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने के साथ-साथ रेहड़ी को भी जब्त कर लिया जाएगा. मास्क न पहनने पर 5 हजार के जुर्माने की व्यवस्था को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है.