ऊना:सरकार ने एक बार फिर अपने फैसले को पलटते हुए मैड़ी मेले के आयोजन को लेकर हरी झंडी दे दी है. सरकार से मैड़ी मेले को करवाने के फैसले के बाद प्रशासन मेले की तैयारियों में जुट गया है. जिला प्रशासन ने इसके लिए बकायदा एसओपी भी जारी कर दी है.
नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही मिलेगी मेले में एंट्री
प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना कोई भी श्रद्धालु मेले में प्रवेश नहीं कर पाएगा. मेला परिसर में श्रद्धालुओं को ठहरने की भी सुविधा नहीं मिलेगी. गौरतलब है कि इससे पहले ऊना प्रशासन ने पंजाब और हरियाणा को यह सूचना दी थी कि मेले के लिए कोई भी श्रद्धालु यात्रा शुरू न करें. अब प्रशासन ने नए दिशा निर्देशों के पत्र पंजाब और हरियाणा के सभी जिला उपायुक्तों को भेज दिए हैं.