ऊना:जिला ऊना के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में संजीव भाटिया ने वीरवार दोपहर बाद अपना कार्यभार संभाल लिया है. भाटिया के कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. मूल रूप से कांगड़ा जिले के प्रागपुर क्षेत्र के निवासी संजीव भाटिया वर्ष 1996 में पुलिस विभाग में बतौर सब-इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे. जिसके बाद उन्होंने प्रदेश भर के कई पुलिस थाने और चौकियों में बतौर प्रभारी सेवाएं प्रदान की.
वर्ष 2010 में वह एचपीएस अधिकारी के रूप में पदोन्नत हुए. एचपीएस में आने के बाद संजीव भाटिया ने हिमाचल प्रदेश के डलहौजी, आनी, सुंदरनगर और सरकाघाट में बतौर सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर सेवाएं प्रदान की. इसके बाद वह एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नत हुए. ऊना में पोस्टिंग पाने से पहले वह मंडी जिले के पंडोह में बतौर एडिशनल एसपी सेवाएं दे रहे थे. अपने 23 वर्ष के सेवाकाल में संजीव भाटिया हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी डिस्क अवॉर्ड जैसे प्रख्यात पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं.