हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में नए ASP ने संभाला कार्यभार, कहा- प्रदेश में नशा तस्करी और सड़क हादसों पर लगाम कसना होगी प्राथमिकता - नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया

ऊना में वीरवार को नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने कार्यभार ग्रहण किया. संजीव भाटिया को प्रवीण कुमार धीमान की जगह ऊना में तैनात किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

ऊना में नए ASP ने संभाला कार्यभार.
ऊना में नए ASP ने संभाला कार्यभार.

By

Published : Mar 23, 2023, 6:19 PM IST

नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने संभाला कार्यभार.

ऊना:जिला ऊना के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में संजीव भाटिया ने वीरवार दोपहर बाद अपना कार्यभार संभाल लिया है. भाटिया के कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. मूल रूप से कांगड़ा जिले के प्रागपुर क्षेत्र के निवासी संजीव भाटिया वर्ष 1996 में पुलिस विभाग में बतौर सब-इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे. जिसके बाद उन्होंने प्रदेश भर के कई पुलिस थाने और चौकियों में बतौर प्रभारी सेवाएं प्रदान की.

वर्ष 2010 में वह एचपीएस अधिकारी के रूप में पदोन्नत हुए. एचपीएस में आने के बाद संजीव भाटिया ने हिमाचल प्रदेश के डलहौजी, आनी, सुंदरनगर और सरकाघाट में बतौर सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर सेवाएं प्रदान की. इसके बाद वह एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नत हुए. ऊना में पोस्टिंग पाने से पहले वह मंडी जिले के पंडोह में बतौर एडिशनल एसपी सेवाएं दे रहे थे. अपने 23 वर्ष के सेवाकाल में संजीव भाटिया हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी डिस्क अवॉर्ड जैसे प्रख्यात पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं.

इस मौके पर जिले के नए एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सीमांत जिले में नशा तस्करी एक बड़ी समस्या के रूप में देखी जाती है और नशा तस्करों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता रहेगी. ताकि युवाओं को नशे की गर्त में गिरने से बचाया जा सके और देश के भविष्य को न केवल सुरक्षित बल्कि मजबूत बनाया जा सके. यातायात नियमों की अवहेलना के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हैं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक सड़क हादसे ऊना जिले में पेश आते हैं. लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक कर सड़क हादसों पर भी लगाम कसने पर काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:संजीव गांधी ने संभाला शिमला एसपी का कार्यभार, नशे के खात्मे को बताया मुख्य प्राथमिकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details