ऊना: शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में फगवाड़ा के नीटू शटरां वाला परिवार संग शीश नवाने पहुंचे. लोकसभा चुनाव के दौरान नीटू शटरां वाला उस समय काफी चर्चा में आए थे, जब उन्होंने फगवाड़ा से लोकसभा चुनाव आजाद उम्मीदवार के रूप में लड़ा था.
चुनावी नतीजों के दिन नीटू शटरां वाला कैमरे के सामने फूट-फूट कर रोए थे. कैमरे के सामने रोते हुए नीटू ने कहा था कि उनके घर में नौ सदस्य हैं, लेकिन उन्हें 5 वोट ही मिले. इसके बाद ही नीटू शटरां वाला सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चित हुए थे.