ऊना: जिला में आईएसबीटी बस स्टैंड खुलने के कारण यातायात जाम की समस्या आम हो गई है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
पीजी कॉलेज ऊना के 10 एनसीसी कैडेट्स सड़कों पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के साथ लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं.
बता दें कि शहर के विभिन्न स्थानों पर पीजी कॉलेज ऊना के 10 एनसीसी कैडेट्स ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं. हालांकि एक ओर जहां यह एनसीसी कैडेट्स यातायात व्यवस्था को सुधारने में जुटे हैं.
वहीं, ट्रैफिक नियमों के प्रति भी आमजन को जागरूक कर रहे हैं. बहराहाल, एनसीसी कैडेट्स यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए कार्य कर रहे हैं. जिसकी लोगों द्वारा सराहना भी की जा रही है.
डीएसपी हैडक्वार्टर ऊना अशोक वर्मा ने कहा कि 10 एनसीसी कैडेट्स पुलिस कर्मियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैडेट्स को यातायात को लेकर जागरूक किया जा रहा है.