ऊना: जिला में लॉकडाउन के दौरान एनसीसी कैडेट्स अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा में जुटे हुए हैं. जिला भर में करीब 150 एनसीसी कैडेट्स सड़कों पर उतर कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के दिशा-निर्देशों की पालना करवा रहे हैं.
एनसीसी कैडेट्स पुलिस की तरह ड्यूटी दे रहे हैं. एनसीसी लेफ्टिनेंट मोनिका खन्ना ने बताया कि जिला भर में यह एनसीसी कैडेट्स लोगों को जागरूक कर रहे हैं और लोग भी इन्हें काफी स्पोर्ट कर रहे हैं. एनसीसी कैडेट्स भी कोरोना वॉरियर्स की तरह देश के लिए अपना फर्ज अदा कर पुलिस को भरपूर सहयोग कर रहे हैं.