हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में शुरू हुआ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, लोगों को फूल देकर ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक - una news

ऊना में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रैफिक नियम मानने के लिए प्रेरित हो.

National Road Safety Week Una
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह ऊना

By

Published : Jan 11, 2020, 6:07 PM IST

ऊना:जिला ऊना में 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हो गया है. इसका शुभारंभ आरटीओ ऊना एम.एल. धीमान ने शनिवार को मैहतपुर बैरियर से किया. इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही अधिकारियों ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटने के बजाय गुलाब के फूल भेंट किए.

ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों में बांटे फूल

आरटीओ ऊना एम. एल. धीमान ने कहा कि अभियान के दौरान जिला में सभी प्रवेश द्वारों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. सड़क दुर्घटनाओं में हो रही इजाफा को रोकने के लिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना जरूरी है. इसके चलते ही सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. बता दें कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान हफ्ते भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रैफिक नियम मानने के लिए प्रेरित हो.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: स्वां में अवैध खनन की शिकायतों पर प्रशासन ने लिया संज्ञान, SDM हरोली ने किया नदी का निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details