हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर का समापन, 15 राज्यों ने लिया हिस्सा - latest news una

ऊना के जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुवेला में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर का गुरुवार को समापन हो गया. पांच दिनों तक चले इस शिविर में देश के 15 राज्यों के करीब 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

National Integration Camp concludes in Una
National Integration Camp concludes in Una

By

Published : Jan 2, 2020, 6:11 PM IST

ऊना: जिला ऊना के जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुवेला में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर का गुरुवार को समापन हो गया. पांच दिनों तक चले इस शिविर में देश के 15 राज्यों के करीब 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

इन पांच दिनों में प्रतिभागियों के बीच विभिन्न स्पर्धाएं करवाई गई, वहीं, केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई. शिविर के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न राज्यों के रहन-सहन, वेशभूषा और संस्कृति की जानकारियां भी हासिल की.

इस शिविर के माध्यम से युवाओं को एक दूसरे के राज्य की सांस्कृति जानने का मौका मिला. बता दें कि राष्ट्रीय एकता शिविर को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का नाम दिया गया था और पहली बार हिमाचल में राष्ट्रीय स्तर का यह कार्यक्रम हुआ है.

वीडियो.

शिविर में जम्मू कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, झारखंड, मध्य प्रदेश, केरल, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी बंगाल, असम सहित अन्य राज्यों के स्वंयसेवियों ने भाग लिया. शिविर में हिस्सा लेने आये प्रतिभागी भी खासे उत्साहित दिखे.

पांच दिन तक चले राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रतिभागियों ने विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक आदान-प्रदान किया वहीं, इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, पकवान व रंगोली प्रतियोगिता तथा योग आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

शिविर के दौरान प्रतिभागियों को ऊना जिला में विभिन्न स्थानों का भ्रमण करवाया गया और प्रतिभागियों ने अपनी वेशभूषा में ऊना मुख्यालय पर रैली भी निकाली. नेहरू युवा केंद्र के जिला संयोजक डॉ. लाल सिंह ने बताया कि शिविर में युवाओं को राष्ट्रीय एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details