हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना: अतिक्रमण के खिलाफ नेशनल हाईवे अथॉरिटी की कार्रवाई, दुकानदारों ने किया विरोध - Encroachment campaign in Una

ऊना जिला मुख्यालय नेशनल हाईवे के किनारे किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने अतिक्रमण अभियान चलाया. इस पर दुकानदारों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी की इस कार्रवाई का विरोध किया है. दुकानदारों ने कहा है कि हाईवे अथॉरिटी चुनिंदा लोगों पर कार्रवाई कर रही है. (Encroachment campaign in Una)

una encroachment news
una encroachment news

By

Published : Nov 29, 2022, 4:55 PM IST

ऊना:जिला मुख्यालय ऊना में नेशनल हाईवे के किनारे किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने अभियान शुरू किया है. मंगलवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी के एसडीओ राजेश शर्मा की अगुवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से अवैध निर्माणों को तोड़ा गया. (Highway authority removed encroachment)

नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से जिला मुख्यालय के पुराना बस अड्डा क्षेत्र से इस कार्रवाई को शुरू किया गया. हालांकि, इस दौरान स्थानीय कारोबारियों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी की इस कार्रवाई का विरोध किया और दुकानदारों को टारगेट करने का भी आरोप लगाया. दुकानदार राजेश शर्मा ने कहा कि हाईवे अथॉरिटी चुनिंदा लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. क्षेत्र में अतिक्रमण के चलते सड़क पर किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं है, लेकिन शहर के जिन स्थानों पर अतिक्रमण है और लोगों को चलने फिरने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, वहां कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.

अतिक्रमण के खिलाफ नेशनल हाईवे अथॉरिटी की कार्रवाई

भूमि मालिक राजेश कुमार ने कहा कि शहर के कई स्थानों पर दुकानों के अंदर तक नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा निशान लगाए गए हैं. लेकिन इसके बावजूद नेशनल हाईवे अथॉरिटी वहां पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है, लेकिन जहां पर दुकानों के बाहर किसी प्रकार की सीढ़ियां या पक्का फर्श बनाया गया है. वहीं पर हाईवे अथॉरिटी द्वारा कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के मामले में रसूखदारों के खिलाफ कार्रवाई ना करते हुए गरीबों पर चाबुक चलाया जा रहा है.

पढ़ें- पांवटा साहिब में शिक्षक ने छात्र को मारा थप्पड़, पुलिस ने किया मामला दर्ज

नेशनल हाईवे अथॉरिटी के एसडीओ राजेश शर्मा ने कहा कि इस कार्रवाई से पहले बाकायदा सभी दुकानदारों को नोटिस सर्व किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के गलुआ चौक से लेकर लालसिंगी तक सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय की गाइडलाइन के अनुरूप इस कार्रवाई को शुरू किया गया है और शहर में जहां-जहां नेशनल हाईवे अथॉरिटी की जमीन पर अवैध कब्जे अवैध निर्माण या अतिक्रमण किया गया है, उसे हर हाल में हटाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details