ऊना: पुष्पा देवी को जिला ऊना दिव्यांग एसोसिएशन का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं, रज्जाक को जिला चंबा का प्रभारी नियुक्त किया गया. दिव्यांग एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष तरसेम चंद की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय दिव्यांग एसोसिएशन की बैठक में ये निर्णय लिया गया.
राज्य अध्यक्ष तरसेम चंद ने सभी जिला प्रभारियों को अपने जिला में दिव्यांगों के साथ संवाद कायम करने के निर्देश दिए. और दिव्यांगों के कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि दिव्यांग हमारे समाज का हिस्सा हैं और उन्हें मुख्य धारा में शामिल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए.