ऊना: बीपीएल श्रेणी का लाभ पात्र लोगों तक सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन सख्त कदम उठाने जा रहा है. SDM ऊना विश्व मोहन देव चौहान द्वारा अब BPL फर्जीवाड़े को रोकने के लिए 'नेम एंड शेम' टैग लाइन के साथ जल्द ही नया अभियान शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं. जिसमें BPL श्रेणी में बैठे अपात्र लोगों को चिन्हित कर उनके नाम ही सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे, अपितु उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखाया जाएगा. एसडीएम ऊना ने तमाम पंचायतों में बीपीएल श्रेणी में शामिल किए गए लोगों का आंकड़ा खंगालने का फैसला लिया है. जिसमें बीपीएल श्रेणी के लिए तय किए गए. मापदंडों को पूरी तरह से जांचा जाएगा.
एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान का कहना है कि बीपीएल को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं जिसमें पात्र लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि अपात्र लोग लंबे अरसे से बीपीएल श्रेणी में बैठे गलत तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. बीपीएल श्रेणी में बैठे अपात्र लोगों को 'नेम एंड शेम' टैगलाइन के साथ शुरू किए जा रहे अभियान के तहत बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
उपमंडल ऊना के SDM ने इस अभियान को शुरू करने का फैसला लिया है. जिसके तहत BPL श्रेणी में केवल मात्र अपात्र लोगों को लाभ सुनिश्चित करने का अभियान चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि बीपीएल श्रेणी को लेकर जिला प्रशासन के पास लगातार शिकायतें आ रही थी. जिसमें अपात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा था. इसमें जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में आई है. बहरहाल अब बीपीएल श्रेणी में शामिल किए गए लोगों का आंकड़ा खंगाला जाएगा और इसके साथ ही साथ बीपीएल श्रेणी में शामिल किए जाने वाले तमाम मापदंडों को वह पूरा करते हैं या नहीं, इस चीज का भी आकलन करते हुए नए सिरे से इन सूचियों को तैयार करने का फैसला लिया गया है.