हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान के ननकाना साहिब से ऊना पहुंचा नगर कीर्तन, संगतों ने किया जोरदार स्वागत - Nankana Sahib

गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश दिवस को समर्पित उनके जन्म स्थान पकिस्तान के ननकाना साहिब से 1 अगस्त को चला नगर कीर्तन गुरुवार देव भूमि हिमाचल पहुंचा. नगर कीर्तन का जगह जगह संगतों ने जोरदार स्वागत किया.

पाकिस्तान के ननकाना साहिब से ऊना पहुंचा नगर कीर्तन

By

Published : Aug 8, 2019, 11:50 PM IST

ऊना: पाकिस्तान के गुरुद्वारा ननकाना साहिब से अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन गुरुवार को ऊना पहुंचा. ऊना के प्रवेश द्वार पोलियां से लेकर मैहतपुर तक नगर कीर्तन का जगह जगह संगतों ने जोरदार स्वागत किया.

बता दें कि गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश दिवस को समर्पित उनके जन्म स्थान पकिस्तान के ननकाना साहिब से 1 अगस्त को चला नगर कीर्तन देव भूमि हिमाचल पहुंचा. 6 अगस्त को ऊना में पहुंचने वाले नगर कीर्तन के देरी से पहुंचने पर भी संगतों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई.

पाकिस्तान के ननकाना साहिब से ऊना पहुंचा नगर कीर्तन

नगर कीर्तन पंजाब के जेजों से होते हुए हिमाचल के प्रवेश द्वार पोलियां से जिला ऊना में प्रवेश किया. गुरु नानक देव जी के वंशजों की बसाई ऊना नगरी में पहुंचने पर संगतों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया. किला बाबा साहिब सिंह बेदी में नगर कीर्तन पहुंचने पर गुरु नानक देव जी के वंशजों की तरफ से परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया.

वहीं, गुरु नानक देव के वंशज बाबा साहिब सिंह बेदी ने कहा कि गुरु नानक देव जी के जन्म अस्थान से चलकर नगर कीर्तन ऊना पहुंचना बहुत ही हर्ष का विषय है. उन्होंने कहा कि संगतों को गुरु नानक देव जी के संदेश को अपने जीवन में उतारना चाहिए.

ये भी पढ़े: खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर रहेगी सीसीटीवी से नजर, वीडियो वायरल कर नगर निगम लगाएगी जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details