ऊना:कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री लगातार पांचवीं बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदारों में शुमार हो चुके हैं. मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री ने चुनाव से पहले पति की जीत के लिए मन्नत मांगी थी. मन्नत के अनुसार सिम्मी अग्निहोत्री 3 देवियों चिंतपूर्णी, ज्वाला जी और माता बगलामुखी के दरबार तक पैदल यात्रा पर निकल पड़ीं हैं. उन्होंने गोंदपुर जयचंद स्थित अपने आवास से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पैदल यात्रा का शुभारंभ किया.
देवियों पर आस्था:गौरतलब है कि मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री अपने पति मुकेश की पहली जीत के बाद से ही लगातार देवियों के दर्शनों को जाती हैं. मुकेश अग्निहोत्री लगातार पांचवीं बार विधानसभा की चौखट पार करने में सफल हुए हैं, उन्होंने विधानसभा चुनाव में 9,148 मतों से जीत दर्ज की. सिम्मी अग्निहोत्री ने कहा उनकी माता चिंतपूर्णी, ज्वाला जी और बगलामुखी पर आस्था है.