ऊना:मुकेश अग्निहोत्री को प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. ऐसे में मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री अपनी मन्नत पूरी करने के लिए शुक्रवार को चिंतपूर्णी, ज्वालाजी और मां बगलामुखी के दरबार में मां के दर्शन और उनका आशिर्वाद लेने के लिए पैदल यात्रा पर निकलीं. डॉक्टर सिम्मी अग्निहोत्री पैदल यात्रा करते हुए शनिवार देर शाम को माता चिंतपूर्णी पहुंचीं और मां का आशिर्वाद लिया. (Mukesh Agnihotri Wife Simmi Agnihotri) (Simmi Agnihotri Reached Maa Chintpurni Temple) (Maa Chintpurni Temple)
मतदान से पूर्व उन्होंने अपने पति की जीत के लिए मन्नत मांगते हुए चिंतपूर्णी, ज्वालाजी और मां बगलामुखी तक पैदल यात्रा करने का प्रण किया था. वहीं, पति की जीत के अगले ही दिन 9 दिसंबर को उन्होंने अपने घर से यह यात्रा पैदल शुरू की थी. चिंतपूर्णी माता के दर्शन करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत भी की जिसमें उन्होंने पति के उपमुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने की बात फोन कॉल से पता लगने के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में महिलाओं के उत्थान के लिए तमाम प्रावधान किए हैं और कांग्रेस पार्टी इन पर पूरी तरह से फोकस करते हुए महिला वर्ग को राहत देगी.