हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वर्चुअल रैलियों पर मुकेश अग्निहोत्री ने उठाए सवाल, सरकारी पैसे के दुरुपयोग का आरोप - कोविड़ के केस

ता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बीजपी की वर्चुअल रैलियों पर सवाल खड़े किए हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इन वर्चुअल रैलियों पर सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है. यह पार्टी का कार्यक्रम है और इस पर सरकार के खाते से पैसा खर्च किया जा रहा है.

मुकेश अग्निहोत्री
Mukesh Agnihotri

By

Published : Jun 15, 2020, 9:12 PM IST

ऊना:ऊना में सोमवार देर शाम नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बीजपी की वर्चुअल रैलियों पर सवाल खड़े किए हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इन वर्चुअल रैलियों पर सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है. यह पार्टी का कार्यक्रम है और इस पर सरकार के खाते से पैसा खर्च किया जा रहा है.

वहीं, इसमें पब्लिक रिलेशन विभाग भी अपना अहम रोल अदा कर रहा है और पार्टी के कार्यक्रम का खूब प्रचार कर रहा है, जबकी यह सरकार का नहीं पार्टी का कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि लोगों ने अपनी जमा पूंजी सरकार को दी है. बच्चों ने अपनी गुल्लक से पैसा दिया है. इस पैसा का कोरोना के लिए इस्तेमाल किया जाना था, लेकिन सरकार इस पैसे को वर्चुअल रैलियों पर खर्च कर रही है, जबकी प्रदेश में कोविड़ के केस लगातार बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में इसको लेकर कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं. प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोगों के आगमन के साथ ही कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है.

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से कहा है की वह वर्चुअल रैलियों पर पैसे का दुरुपयोग न करें, बल्कि स्वास्थ्य सेवा के लिए इस पैसे का इस्तेमाल करें, ताकि आम लोगों को इलाज मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details