हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष का प्रदेश सरकार पर निशाना, कहा- MLA की गाड़ी पर झंडी की जगह कोरोना पर दें ध्यान - Relief amount to the relatives of the deceased

कोरोना संक्रमण से लगातार बढ़ते मौतों के आंकड़ों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मुकेश अग्निहोत्री ने मृतकों के परिजनों को राहत प्रदान करने के लिए कदम उठाने के मांग की है. इसी के साथ जिन लोगों के व्यापार बंद हैं, उनकी आर्थिक मदद करने की भी मांग उठाई है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस आपदा की स्थिति में विपक्ष भी लगातार सेवा कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि एक महीने में ही 1500 लोग कैसे मौत का शिकार हुए.

Photo
फोटो

By

Published : May 25, 2021, 5:43 PM IST

ऊना:नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर नशिना साधा है. उन्होंने कहा कि अचानक से प्रदेश में मौत का आंकड़ा कैसे बढ़ गया. उन्होंने कहा कि लोग लगातार वीडियो शेयर कर सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खोल रहे हैं. अग्निहोत्री ने कहा कि माना पहली लहर में तैयारियों का समय नहीं था लेकिन दूसरी लहर में बढ़ती मौतों पर सरकार को जवाब देना चाहिए. इसके अलावा अग्निहोत्री ने सरकार से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी उठाई है.

कोरोना संक्रमित मृतकों के लिए आर्थिक मदद की मांग

कोरोना संक्रमण से लगातार बढ़ते मौतों के आंकड़ों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मुकेश अग्निहोत्री ने मृतकों के परिजनों को राहत प्रदान करने के लिए कदम उठाने के मांग की है. इसी के साथ जिन लोगों के व्यापार बंद हैं, उनकी आर्थिक मदद करने की भी मांग उठाई है. उन्होंने ने कहा कि इस आपदा की स्थिति में विपक्ष भी लगातार सेवा कर रहा है. मुकेश ने कहा कि सरकार बताए कि एक महीने में ही 1500 लोग कैसे मौत का शिकार हुए. मुकेश ने कहा कि लोग लगातार वीडियो शेयर कर सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि माना पहले दौर में तैयारियां नहीं थी लेकिन कोविड की दूसरी लहर में इतनी संख्या में हुई मौतों पर सरकार को जवाब देना चाहिए.

वीडियो.

विधायकों की झंडी की जगह कोरोना पर ध्यान दे सरकार

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना से मौत भी आपदा के चलते ही हुई है. ऐसे में सरकार को कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के मामलों में मृतकों के परिजनों को राहत प्रदान करनी चाहिए थी लेकिन सरकार अभी तक कुछ नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि जो व्यापार लगातार बंद हैं, उनके परिवारों का पालन पोषण कैसे होगा, इस पर भी सरकार को कोई निर्णय लेते हुए उन्हें मदद प्रदान करनी चाहिए. उन्होंने महंगाई को लेकर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम तो पहले ही रिकॉर्ड तोड़ रहे थे, अब राशन भी महंगा हो गया. ऐसे में लोग कैसे गुजारा करेंगे. प्रदेश सरकार द्वारा विधायकों को झंडी देने के निर्णय पर अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार द्वारा इस निर्णय का यह सही समय नहीं है. सरकार को झंडी को प्राथमिकता देने की जगह लोगों की कोरोना से जान बचाने को प्राथमिकता देनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें:व्यापार मंडल सोलन का ऐलान, 2 दिनों तक बंद रखेंगे सभी दुकानें, सरकार से की ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details