ऊना:नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर नशिना साधा है. उन्होंने कहा कि अचानक से प्रदेश में मौत का आंकड़ा कैसे बढ़ गया. उन्होंने कहा कि लोग लगातार वीडियो शेयर कर सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खोल रहे हैं. अग्निहोत्री ने कहा कि माना पहली लहर में तैयारियों का समय नहीं था लेकिन दूसरी लहर में बढ़ती मौतों पर सरकार को जवाब देना चाहिए. इसके अलावा अग्निहोत्री ने सरकार से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी उठाई है.
कोरोना संक्रमित मृतकों के लिए आर्थिक मदद की मांग
कोरोना संक्रमण से लगातार बढ़ते मौतों के आंकड़ों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मुकेश अग्निहोत्री ने मृतकों के परिजनों को राहत प्रदान करने के लिए कदम उठाने के मांग की है. इसी के साथ जिन लोगों के व्यापार बंद हैं, उनकी आर्थिक मदद करने की भी मांग उठाई है. उन्होंने ने कहा कि इस आपदा की स्थिति में विपक्ष भी लगातार सेवा कर रहा है. मुकेश ने कहा कि सरकार बताए कि एक महीने में ही 1500 लोग कैसे मौत का शिकार हुए. मुकेश ने कहा कि लोग लगातार वीडियो शेयर कर सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि माना पहले दौर में तैयारियां नहीं थी लेकिन कोविड की दूसरी लहर में इतनी संख्या में हुई मौतों पर सरकार को जवाब देना चाहिए.