ऊना: खुले मंच से राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सत्ती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सत्ती के पोस्टर्स पर जहां कालिख पोती जा रही है. वहीं, कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन कर चुनाव आयोग से सत्ती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
राहुल गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के बाद जहां सतपाल सत्ती से चुनाव विभाग ने 24 घंटे ने जवाब तलब किया है. वहीं, प्रदेश के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पूरे प्रकरण के बीच सतपाल सत्ती का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक वर्ग विशेष को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं.
नेता विपक्ष ने सत्ती के खिलाफ की कार्रवाई की मांग वीडियो में सतपाल सत्ती चुनाव में बढ़ते खर्चों के बारे में बताते हुए 'राधा स्वामी' को लेकर टिप्पणी करते सुने जा सकते हैं. इसी मामले को लेकर अब नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने चुनाव आयोग से सत्ती के खिलाफ मामला दर्ज करने और प्रचार अभियान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ती ने ऐसा बयान देकर हिमाचल जैसी देवभूमि को कलंकित किया है. अग्निहोत्री ने कहा कि सत्ती के बयान पर शिकायतें देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मुकेश ने कहा कि जब देश के विभिन्न हिस्सों में नेताओं पर कार्रवाई हुई है तो हिमाचल प्रदेश में सतपाल सत्ती पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.
मुकेश अग्नहोत्री, नेता विपक्ष नेता विपक्ष ने इस मामले में सांसद शांता कुमार को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि सांसद शांता कुमार मर्यादाओं की बड़ी-बड़ी बातें करते है, लेकिन सतपाल सत्ती के बयान पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की. मुकेश ने कहा कि सीएम जयराम, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा अपने प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें.
उन्होंने कहा कि सत्ती ने पहली बार ऐसी टिप्पणी नहीं दी है, बल्कि इससे पहले भी सत्ती महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने सत्ती को घेरते हुए कहा कि डेरा ब्यास पर सत्ती की टिप्पणी अनावश्यक थी. डेरा ब्यास ने कभी अपने आप को चुनाव से नहीं जोड़ा और ये संस्था समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है.
संस्था के खिलाफ बयान सतपाल सत्ती की बहुत बड़ी गलती है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए थी, सत्ती द्वारा अपने ब्यान को कट पेस्ट बताने पर मुकेश ने कहा कि यह कट एंड पेस्ट का मामला नहीं है और इसकी पूरी रिकॉर्डिंग को भाजपा कहीं भी टेस्ट करवा सकती है.